WhatsApp Messages-4


😝😝😜😜
एक आदमी डॉ. के पास
चेकअप कराने गया

डॉ. ने कहा, आपको आराम
की सख्त जरुरत है

नींद की गोली दे रहा हूँ
बीबी को खिला देना".....

😂😂😝😜😉.........!!!

_____________________________

पति :- अर्ज करता हूँ कि

जग घूमिया थारे जैसा ना कोई
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई

पत्नी :-
घर की साफसफाइ में हाथ बटाओ वरना
दिमाग घूमिया, तो म्हारे जैसा ना कोई !!!

______________________________

भोलापन तो देखिए …

एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गयी।।

वो हॉस्पिटल गया तो देखा कि  वहां एक आदमी की दोनों टांगें टूटी हुई हैं ।।

तो वो उसको देखकर बोला कि –

आपकी दो पत्नियां हैं क्या??😂😂

______________________________

😝😝😝👍😝😝😝
सरदार सरदारनी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का
इंतजार कर रहे थे ,,
तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था

“Punjab मेल”
सरदार भाग कर गाड़ी में चढ़ गया ,,
बीवी से बोला –
जब “ Punjab फीमेल” आये तो तू भी चढ़
जाना
😝😝😝👌😝😝😝

_____________________________

डॉक्टर ने मरीज़ की जांच करने के बाद कहा

आपके कोई पुरानी बीमारी है

जो आपके शरीर को धीरे धीरे खा रही है

मरीज़ – डॉक्टर साहब ! थोड़ा धीरे बोलियें वो बाहर ही बैठी है | 😷😷

😜😜😜😜😝🙆🙆

______________________________

किसी ने एक शादी शुदा आदमी से पुछा
“आप शादी से पहले क्या करते थे?”

उसकी आँखों में आंसू😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 आ गए और बोला..
“जो मेरा मन करता था”..!!!!

______________________________

पति जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया।

बुरी तरह से पिटने के बाद पति ने जब पिटाई का कारण पूछा तो पत्नी बोली-
पड़ोस वाले शर्मा जी का अपनी पड़ोसन से चक्कर चल रहा है।

पति- तो मुझे क्यों पीट रही हो?

पत्नी- ताकि खौफ़ कायम रहे।
😂😂😂
______________________________

जलेबी के स्त्रीलिंग होने के 2 कारण है,

पहली वो मीठी है
और
दुसरी कभी सीधी नहीं हो सकती...😜😜😝😝😝😂😂

______________________________