WhatsApp Messages-13

😂😂😂😂😝😝😝
बडी दुविधा होती रही थी जब :

1.बायोलॉजी के टीचर ने पढाया : *सेल मतलब 'शरीर की कोशिकाएँ'।*

2.फिजिक्स के टीचर ने पढाया : *सेल मतलब 'बैटरी',*

3.इकोनॉमिक्स के टीचर ने पढाया:   *सेल मतलब  'बिक्री'*,

4.हिस्ट्री के टीचर ने पढाया : *सेल मतलब 'जेल'*,

5.अंग्रेजी के टीचर ने पढाया: *सेल मतलब 'मोबाइल',*

पढ़ाई ही छोड़ दी भाई साब,  यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एकमत नहीं है उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा ?

और   
सच्चा ज्ञान मिला जब पत्नी ने बताया सेल मतलब 'डिस्काउंट' !! 😆😝

______________________________

Technological JOKE
😜😜😜😜😝😝😝😝😝
.
.

एक महिला ने .. "IT TECHNICAL Support" ..
को PHONE किया।
.
.

महिला---"मुझे HUSBAND PROGRAM में दिक्कत आ रही है। "
.
.
Technical Support---" कब से है यह दिक्कत...?"
.
.

महिला---" देखिए, पिछले साल मैंने अपने BOYFRIEND को UPDATE कर HUSBAND INSTALL किया था।
.
.
उसके बाद से ही पूरा SYSTEM SLOW हो गया है।
.
.

खासतौर पर ‘FLOWER’ और ‘JEWELLERY’ APPLICATION ने काम करना बंद कर दिया है।
.
.
ये Apps ‘BOYFRIEND' में अच्छी चलती थीं।

इसके अलावा HUSBAND ने ‘ROMANCE' Program भी UNINSTALL कर दिया है।
.
.
इसकी जगह ‘NEWS', ‘MONEY' और ‘CRICKET' जैसे फालतू Program INSTALL हो गए हैं।
.

.
अब मैं इसे कैसे सुधारूँ ...???

Technical Support---" जी Madam, ‘HUSBAND Install करने के बाद ऐसी समस्या होती रहती है।
.
.

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि ‘BOYFRIEND' एक ENTERTAINMENT DEMO PACKAGE था,
.
.
जबकि ‘HUSBAND OPERATING SYSTEM है।

.
.
इसे सुधारने के लिए ‘आँसू Program Download करें।
.
.
इससे ‘JEWELLERY' और ‘FLOWERS' Application अपने आप Install हो जाएँगे।

Warning:

हालांकि याद रखें, आँसू ज्यादा इस्तेमाल करने पर ‘HUSBAND
.
.
' हमेशा के लिए ‘SILENCE’ या ‘BEER' whisky Mode पर चला जाएगा।
.

.
साथ ही ‘HUSBAND' के Original Package को Disturb न करें।
.
.

ऐसा करने पर नया VIRUS ‘GIRLFRIEND'
.
Download हो जाता है।

इसके अलावा ‘BOYFRIEND' को दोबारा INSTALL करने की कोशिश भी न करें।
.
.
.

ऐसा करने पर आपका LIFE OPERATING SYSTEM Crash हो जाएगा। "
😛😀😀😀😀😋😋😝😝😝😝
#Digital_India
Ek dm nya he chipka dalo

______________________________

लड़का फोन पे अपने दोस्त को:
क्या बे कुत्ते के पिल्ले, आया क्यों नही!!😈
.
जबाब आया: कुत्ते का पिल्ला नहाने गया है,
मैं कुत्ता बोल रहा हूँ...😆😘😜
.
सॉरी अंकल..

______________________________

सरदार जी आपको कभी
किसीसे से प्यार हुआ है ?

हा यार ,
पर वो मानती ही नही …

क्या कहती है … ?

कहती है
I LOVE U 2
पता नही साला ये दूसरा कौन है …..
😜😝😜

______________________________

हस्बैंड ग़ुस्से में- क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा,
पत्नी चुप😗
हस्बैंड- क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा,
पत्नी चुप😗
पति- क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा,
पत्नी- नही कहा, प्लीज अब भोकना बंद करो😂😂😝😝😛😜

_____________________________

लड़की: तुम सारे लड़के एक जैसे ही क्यों होते हो😒
.
लड़का: ऐक्चुअली हम मेकअप नहीं करते न।😀😘😝
...

______________________________

😂😂😂😂😂😂😂😂

एक 'अँधा आर्मी में भर्ती होने के लिए गया।

मेज़र:-
'मैं तुम्हे किस काम के लिए रखूं?

अँधा:-
अंधाधुंध फायरिंग के लिए।

😂😂😂😂😂😂😂😂

______________________________